Ajab Prem ki Gajab Kahani: 16 साल के प्रेमी के लिए पंचायत में लड़ी 32 की महिला, सरपंच ने सुनाया शादी का फरमान
Written by ABC AUDIO on July 24, 2022
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव के सरपंच ने 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमी की शादी 32 वर्षीय तलाकशुदा महिला के साथ करा दी। परिजनों ने थाने में शिकायत की है।
सरपंच ने 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमी की शादी 32 वर्षीय तलाकशुदा महिला के साथ करा दी। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। अजब प्रेम इसलिए कि 16 साल के लड़के और 32 साल की दो बार तलाकशुदा महिला एक-दूसरे से प्यार करते हैं। गजब कहानी इसलिए कि लड़के की शादी कहीं और तय होने पर महिला ने हंगामा कर दिया और पंचायत में पहुंच गई। सरपंच ने दोनों की राय लेकर शादी करवा दी। नाबालिग के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। उनका आरोप है कि बेटे का विवाह जबरन कराया गया है।
मामला सिंगरौली के खुटार गांव का है। यहां 16 साल के नाबालिग लड़के का गांव की ही 32 साल की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला की दो बार शादी हो चुकी है और दोनों पतियों से तलाक ले लिया है। जब महिला को पता चला कि नाबालिग प्रेमी का विवाह उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दिया है। शादी 15 मई 2022 को होनी है तो वो सीधे लड़के के घर जा धमकी और हंगामा कर दिया। हंगामा इतना बढ़ गया कि बात पंचायत तक पहुंच गई। सरपंच ने सभी के सामने नाबालिग और उसकी प्रेमिका से उनकी मर्जी पूछी। दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई। इसके बाद नाबालिग ने 8 मई 2022 को महिला की मांग में सिंदूर भरकर उससे शादी कर ली। वहीं पंचों ने भी इस शादी को लेकर अपनी रजामंदी दे दी। दोनों एक ही जाति के हैं। महिला गर्भवती है। नाबालिग से यह महिला की तीसरी शादी है।
लड़के के घरवाले इस शादी के खिलाफ हैं और उन्होंने सरपंच पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है। बुधवार को परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। परिजन एसपी कार्यालय भी गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने कहा कि नाबालिग के पिता ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।